Kishanganj

Apr 24 2024, 20:27

होमगार्ड की हृदय गति रुकी,सदर अस्पताल जाने के दौरान मौत

 

किशनगंज पुलिस लाइन परिसर में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 चुनावी परीकरण के दौरान नालंदा जिला थाना मानपुर के प्रभु बीघा गांव निवासी होमगार्ड रामजी प्रसाद पिता स्वर्गीय मुसहरी महतो कि अचानक हृदय गति रुकने के कारण अचानक जमीन पर गिर पड़ा।

इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद अन्य होमगार्ड एवं स्थानीय पुलिस की मदद से होमगार्ड रामजी प्रसाद को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाने के दौरान मृत्यु हो गया। सदर अस्पताल में मौजूद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि मृतक होमगार्ड रामजी प्रसाद पिता स्वर्गीय मुसहरी महतो के रूप में पहचान हुई है।

नालंदा जिले से यहां किशनगंज लोकसभा चुनाव के लिए आए थे। अचानक जमीन पर गिर पड़ा जिसे अस्पताल लाने के दौरान मृत्यु हो गया। मृतक होमगार्ड के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। आगे की प्रक्रिया जारी है।

Kishanganj

Apr 23 2024, 16:04

किशनगंज में राजद और कॉग्रेस पर जमकर बरसे सीएम नीतीश कुमार, काम के आधार पर लोगों से वोट करने की अपील की

किशनगंज : लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है। सभी पार्टियों के नेताओं द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी जनसभा की जा रही है। वहीं विपक्ष पर पुरजोर तरीके से जुबानी हमले भी किए जा रहे। इसी कड़ी में आज मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार किशनगंज में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वहीं काम के आधार पर एनडीए प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम के पक्ष में लोगों से अपील की। 

जिले के गाछपारा के पंचायत के टेंगरमारी सालकी बस्ती में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एकबार फिर राजद और कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि राजद के 15 वर्षों के शासनकाल मे बिहार की क्या स्थिति थी उसे बताने की जरुरत नहीं है। 

वहीं उन्होंने अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों का जिक्र करते हुए कहा कि जो सरकारी मदरसा है वह पहले प्राइवेट था। उसको हमने सरकारी करने का काम किया है। शिक्षित युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। शिक्षक को नौकरी का दर्जा दिया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज प्रदेश में सड़क,बिजली कोई भी समस्या नहीं है। बिहार में केंद्र सरकार के द्वारा नए-नए रेल लाइन बिछाया गया है और रेलवे स्टेशन बन रहे हैं। जीविका समूह से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। 

सीएम ने कहा कि आज बिहार के मुसलमान को गलत बयान बाजी करके और कोई मुस्लिम पार्टी के नाम पर वोट ले जाते हैं। आप मास्टर मुजाहिद आलम को वोट देकर कामयाब बना दे। , कब्रिस्तान की घेराबंदी हुआ अन्य कोई भी काम की कमी रहेगी तो उसे हर हाल में पूरा करेंगे। इसलिए हमारा आप जनता से अपील है कि आप काम के आधार मास्टर मुजाहिद आलम को वोट देकर इनकी जीत सुनिश्चित करें। 

किशनगंज–शबनम खान

Kishanganj

Apr 14 2024, 15:29

चुनाव प्रचार को क्षेत्र में निकले निवर्तमान सांसद के साथ हो गया बड़ा खेल, जनता मांग बैठी 10 साल के कार्यकाल का हिसाब

किशनगंज : लोकसभा चुनाव के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे है। सात चरणों में होने जा रहे चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। इसके साथ ही चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ने लगा है। सभी दल के नेता और प्रत्याशी चुनाव क्षेत्रों का दौरा कर मतदाताओं से वोट मांगने की अपील में जुट गए है। वहीं कई जगहों पर नेताजी को जनता के चुभते सवाल का सामना भी करना पड़ रहा है।  

ऐसा ही वाकया किशनगंज से सामने आया है। जहां निवर्तमान सांसद डॉक्टर जावेद आजाद चुनाव प्रचार के दौरान बायसी प्रखंड के गंगार पंचायत पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी चर्चा कर रहे थे। इस दौरान आम जनता सांसद डॉक्टर जावेद आजाद से 10 साल का हिसाब मांग बैठी। 

लोगो ने कहा कि 10 साल बीत गए फिर चुनाव के समय ही दर्शन हुआ है। साथ ही लोगो ने कहा कि सांसद निधि से सांसद एक तिहाई रुपया भी खर्च नहीं कर सके। जबकि उसके गांव सहित प्रखंड में बहुत सारे कार्य बाकी है जो किया जा सकता था।  

इतना सुनते ही सांसद भड़क गए और चलते बने

किशनगंज से शबनम खान

Kishanganj

Apr 03 2024, 17:27

किशनगंज लोकसभा सीट AIMIM प्रत्याशी अख्तरुल इमान भरा नामांकन पर्चा, अल्पसंख्यक और दलित समुदाय से मांगा समर्थन

किशनगंज : लोकसभा आम निर्वाचन के द्वितिय चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होना है। जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। किशनगंज लोकसभा सीट पर भी द्वितीय चरण यानी 26 अप्रैल को आम निर्वाचन होना है। उसी क्रम में आज एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान आज सैकडो समर्थकों के साथ किशनगंज समाहरणालय पहुंचे और उन्होंने नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया।

इस मौके पर अख्तरुल ईमान ने लोगो से जीत के लिए दुआ की अपील करते हुए कहा कि देश में मुसलमानों के साथ हकमारी हुई है और लोगो की उम्मीद एआईएमआईएम से बढ़ी है।उन्होंने कहा कि मुसलमानों और दलितों के साथ जो हक मारी हुई है उसके खिलाफ आवाज बन कर लोकसभा जाना चाहता हूं।

वही उन्होंने आगे कहा की बिहार में यह इलाका सबसे गरीब है और यहां सर्वाधिक पलायन की समस्या है।उन्होंने कहा की दिल्ली और पटना में बैठे लोगो ने सीमांचल के साथ हक मारी की है। भाजपा-जेडीयू पर निशाना साधते हुए उन्होंने दोनो पार्टियों पर देश को लूटने का आरोप लगाया है। 

इस दौरान वो मुस्लिम कार्ड खेलने से भी नही चुके और भाजपा पर मस्जिद तोड़ने का आरोप लगाया। वीं श्री ईमान ने बिहार के 40 में से 13 लोकसभा सीट पर चुनाव लडने की बात कही।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में अख्तरुल ईमान इस सीट से तीसरी बार किस्मत आजमा रहे है। बीते 2019 के चुनाव में वो तीसरे नंबर पर थे।

किशनगंज से शबनम खान

Kishanganj

Apr 03 2024, 11:21

किशनगंज में बड़ा हादसा, तालाब में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चों की मौत

किशनगंज : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां तालाब में नहाने के दौरान डूबने से तीन बच्चो की मौत हो गई। घटना शहर के सिंघिया हीरा भट्टा के नजदीक की है। मृतक बच्चो की पहचान दिलशाद आलम उर्फ गोलू उम्र 10 साल, पिता जफीर सिंघिया सुल्तानपुर, सहवाग आलम उम्र 12 साल पिता मो सलाम उद्दीन जबकि अली अहमद उम्र 11 साल पिता अनवर हुसैन सिंघिया सुल्तानपुर के के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक तीनो बच्चे नहाने गए थे। जहां पानी गहरा होने की वजह से तीनो बच्चे डूब गए। घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। 

स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस दर्दनाक हादसे की सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद एसडीएम लतीफूर रहमान अंसारी,थाना अध्यक्ष संदीप कुमार,अंचलाधिकारी राहुल कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय भट्टा के जेसीबी मशीन से तालाब का पानी खाली किया गया और बच्चो के शव को बरामद किया गया। 

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। वही एक बच्चे के शव को परिजन अपने साथ लेकर चले गए जबकि दो बच्चो के शव को पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम करवाया गया। 

अंचलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया की बच्चो के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

किशनगंज से शबनम खान

Kishanganj

Apr 01 2024, 17:51

11 मई को होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सचिव ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई जरुरी निर्देश

किशनगंज : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार,नई दिल्ली एवं विहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,पटना के निर्देशानुसार व्यवहार न्यायालय परिसर में दिनांक-11.05.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। 

इसी कड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री ओम शंकर के द्वारा जिला अंतर्गत सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारीयों के साथ बैठक किया गया। 

उक्त बैठक में सभी पंचायती राज पदाधिकारीयों को निर्देश दिया गया की अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत सरपंच एवं न्याय मित्र के साथ बैठक करें तथा ग्राम कचहरी में लंबित अधिक से अधिक सुलाह्नीय मामलो का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कराने का निर्देश दें । पंचायत स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार पर जोर देने को कहा गया। 

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

Kishanganj

Mar 31 2024, 20:51

मिलिए ऐसे उमीदवार से जो चुनाव लड़ने के लिए करते हैं चंदा इकट्ठा,

 किशनगंज : किसी शायर ने खूब लिखा की ....लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति से मिलवा रहे है जो बिहार के किशनगंज जिले के रहनेवाले है, पेशे से एलपीजी गैस वेंडर है।लेकिन पिछले 20 वर्षों से लोकतंत्र के इस महापर्व लोकसभा और विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर,अपनी किस्मत आजमाते आ रहे हैं।

भले ही इन्हें अब तक कामयाबी नहीं मिली है लेकिन इनका मनोबल काफी मजबूत है।छोटेलाल अब तक चार बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुका है,और 2024 में पांचवी बार चुनाव लड़ने की तैयारी में है।

इस बार भी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गये है पेशे से एलपीजी गैस होम डिलीवरी बॉय छोटे लाल महतों पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन सीमांचल के कद्दावर नेता तस्लीमुद्दीन सहित कई दिग्गज नेताओं के साथ चुनाव लड़ चुके हैं।

चुनाव लड़ने के लिए अपना पेट काटकर पैसा इक्कठा करते है और जनता भी इन्हें चुनाव लड़ने के लिए चंदा देती है।इसके अलावे इनकी पत्नी बकरी और मुर्गी पालन कर चुनाव लड़ने के लिए पैसे का सहयोग अपने पति को करती है।

छोटे लाल की मां और उसकी पत्नी का मानना है कि सामाजिक कार्यकर्ता छोटे लाल लोगों के दुख और मुसीबत के वक्त उनके समक्ष खड़े रहते है,उन्हें भरोसा है कि एक बार जनता इन्हें चुनकर सेवा करने का मौका जरूर देगी।

छोटे लाल का कहना है कि मानव सेवा उसके लिए पहली प्राथमिकता है।छोटे लाल गैस डिलीवरी करने के साथ हर मजबूर लोगों को तन मन से मदद करना उनके दिनचर्या में शामिल है इनकी सेवा को देखते हुए,जनता की मांग पर चुनाव लड़ते आ रहे है।

छोटे लाल ने बताया कि उम्र कम होने की वजह से पहला चुनाव नहीं लड़ सके थे,उसका नामांकन रद्द हो चुका था।फिर 2004 के लोकसभा में पहली बार अपना भाग्य आजमाएं थें फिर लगातार लोकसभा और  विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते आ रहें।

हालांकि उन्हें अब तक कामयाबी नहीं मिली उसके उपरांत भी हिम्मत नही हारे है।छोटे लाल का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद गरीबों के आंखों का आंसू पोछने का काम के साथ साथ,इलाके का विकास और बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किया जायेगा।

वही उनके सहपाठी भेंडरका भी कहना है कि छोटे लाल स्वच्छ छवि वाले नेता है,उन्हें सिर्फ आर्थिक सहयोग ही नहीं वल्कि चुनाव प्रचार में भी उनके साथ मे रहते है।

शबनम खान की रिर्पोट

Kishanganj

Mar 09 2024, 18:36

व्यवहार न्यायलय परिसर में आयोजित की गई वर्ष की प्रथम भव्य राष्ट्रीय लोक अदालत

किशनगंज: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार,नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया ।

उक्त लोक अदालत में श्री संजय अग्रवाल जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पीठ के सदस्यों एवं अन्य पदाधिकारियों से अपील किया की पक्षकारों को ध्यान में रखते हुए मामलों का निपटारा उदारता पूर्वक एवं नियमानुसार करें तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, ओम शंकर ने पक्षकारों से विशेष अनुरोध किया कि वे अपने-अपने वादों का निष्पादन शांति पूर्वक करें ।

राष्ट्रीय लोक अदालत के पीठ के न्यायिक सदस्य (1) श्री अनुराग, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय (2) श्री राघवेन्द्र नारायण सिंह, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (3) श्री रोहित श्रीवास्तव, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम (4) श्रीमती दिव्या अमल, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी (5) श्री अमृत कुमार सिंह , मुंसिफ प्रथम (6) श्री इंजमामुल हक़ न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी (7) श्री रंधीर कुमार , न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी सम्मिलित थे ।

इन सात पीठों में गैर न्यायिक सदस्य के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के पैनल अधिवक्ता क्रमशः पंकज कुमार, जयदेव समजदार , गाँधी लाल सिंह , मोनिका प्रसाद, संजय कुमार श्रीवास्तव, महादेव प्रसाद दिनकर एवं राज कुमार साहा की प्रतिनियुक्ति की गई थी ।

राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय के कुल 255 मामलें जिसमें दावा वाद के 03 मामलें, अपराधिक शमनीय 177 मामलें, विधुत विभाग के 72 मामलें एवं चेक बाउंस के 03 मामलें सम्मिलित हैं । 03 दावा वादों में कुल- 19,50,000 /- का समझौता हुआ ।

बैंक ऋण के कुल 604 मामले में समझौता राशी कुल रूपये 2,31,05,948/- का तथा टेलीफोन बिल एवं फिनांस कंम्पनी के 45 मामलों में कुल 3,91,956/- रूपये का समझौता हुआ । उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में काफी भीड़ देखी गई । जहाँ जिले के विभिन्न क्षेत्रो से आए पक्षकारों ने अपने-अपने वाद का निष्पादन करवाने में काफी सक्रिय भूमिका निभाई ।

पक्षकारों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसके लिए जगह-जगह सहायता केंद्र पर साथ ही प्रत्येक पीठ में एक –एक पारा विधिक स्वंय सेवकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी ।

उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी के साथ-साथ व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण ने काफी सक्रीय भूमिका में दिखें ।

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

Kishanganj

Feb 24 2024, 18:17

राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में प्राधिकार द्वारा पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा दी गई जानकारी

किशनगंज : माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मौजा बाड़ी घाट मस्तान चौक पर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी देने हेतु प्राधिकार द्वारा पारा विधिक स्वयं सेवकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी | 

प्रतिनियुक्त पारा विधिक स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय लोक अदालत जो आगामी 09.03.2024 को व्यवहार न्यायालय परिसर, किशनगंज में आयोजित होने वाली है के बारे में लोगों को जानकारी दिया | पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के पर्चे भी बांटे गए |

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट

Kishanganj

Feb 22 2024, 19:11

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु सचिव ने थानाध्यक्षों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

किशनगंज : व्यवहार न्यायालय परिसर में 09 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. 

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ओम शंकर द्वारा विभिन्न थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु चर्चा हुई जिसमें नोटिस का शत-प्रतिशत तामिला सुनिश्चित कराने निर्देश दिया गया। 

 

व्यवहार न्यायालय परिसर में दिनांक – 09.03.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें दावा वाद, अपराधिक शमनीय वाद, चेक बाउंस के मामले,  विधुत विभाग के मामले, पारिवारिक मामले (तलाक वाले मामले को छोड़कर), बैंक ऋण एवं टेलीफोन बिल से संबंधित मामले एवं अन्य वाद/ विवाद जो सुलह्नीय/शमनीय प्रकृति का हो का निष्पादन आपसी समझौता से किया जाता है |

किशनगंज से शबनम खान की रिपोर्ट